Uncategorized
नहीं मिले पैसे तो अपने घर में ही कर ली चोरी” पुलिस भेजा जेल।
लालकुआ बीते दिनों संजय नगर बिन्दुखत्ता निवासी आनंद गोपाल सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह द्वारा कोतवाली में अपने घर से मोटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज काराई थी जिसका पुलिस ने जांच कर मामले को सुलझा दिया है मोटर चोरी वादी के बेटे ने की। जिसे गिरफ्तार कर लिया है
बताते चले बीते दिनों गोपाल बिष्ट निवासी संजय नगर द्वितीय बिन्दुखत्ता ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर देते हुए बताया कि 2 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा घर के पास से पानी की मोटर चोरी कर ली गई। इधर तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या 263/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर के दिशा-निर्देशन में उपनिरीक्षक संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता ने तहकीकात की तो पता चला कि वादी गोपाल बिष्ट के पुत्र ने ही जेब खर्च के लिए अपने घर के आंगन में लगी मोटर को खोलकर उसे लक्ष्मण सिंह वथयाल, बिन्दुखत्ता को 6000 रुपये में बेच दिया था। पुलिस द्वारा आनंद गोपाल सिंह बिष्ट के पुत्र (अभियुक्त) की निशानदेही पर उक्त चोरी गई पानी की मोटर को (अभियुक्त) लक्ष्मण सिंह वथयाल के घर से बरामद करते हुए दोनो को हिरासत में लेते हुए अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई।अभियुक्तों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक संजय बृजवाल, कांस्टेबल राजेश कुमार, दयाल नाथ, तरुण मेहता सम्मिलित रहे।