Uncategorized
(बड़ी खबर) नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन एवं तत्कालीन अधिशासी अधिकारी का कारनामा, आखिर कितने लाख रुपए की कीमत के समान फांक रहे धूल, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट:-
लालकुआं।
रिपोर्ट:- शैलेंद्र कुमार सिंह
नगर पंचायत लालकुआं का नया कारनामा सामने आया है एक जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 500 लीटर का डीप फ्रीज खरीदा गया, इसी दौरान 500 लीटर का गीजर भी क्रय किया गया, हालांकि विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यही दोनों चीजें बिना किसी यूज में लाई जा रहे हैं जबकि लाखों रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अब इसमें नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन की मिलीभगत कहें या फिर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी की मौन रहने की क्षमता। इतना ही नहीं डीप फ्रीज जो 500 लीटर का है उसकी कीमत 37 हजार रुपए से भी अधिक का भुगतान नगर पंचायत लालकुआं द्वारा किया जा चुका है वही 500 लीटर के गीजर क्रय किए जाने के एवज में नगर पंचायत लालकुआं द्वारा लगभग पौने दो लाख रूपए से भी अधिक का भुगतान एक फर्म को कर दिया गया है। हैरानी वाली बात तो यह है कि क्रय की गई दोनों चीजें ही उपयोग में नहीं लाई जा रही हैं। जबकि नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन का कार्यकाल 2023 में समाप्त हो रहा है मगर डीप फ्रीज की आवश्यकता आखिर नगर पंचायत को क्यों पड़ी वह भी 500 लीटर के, यह भी समझ से परे है वही गीजर जो 500 लीटर का है उसे आखिर क्यों क्रय किया गया यह भी समझ से परे है। हालांकि एक बात तो स्पष्ट हो सकती हैं कि, क्रय की गईं ये दोनों वस्तुएं शायद किसी अन्य स्थान पर धूल फांक रही हों इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।