Uncategorized
कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिन्दूखत्ता के दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार।
लालकुआ कोतवाली पुलिस ने सुभाष नगर बैरियर में चेकिंग के दौरान बिन्दूखत्ता के दो व्यक्तियों को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया जो लम्बे समय स्मैक की सप्लाई करते थे जिनके पास से पुलिस को 4.50 ग्राम स्मैक व एक बाईक बरामद हुई पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान पुलिस ने किच्छा कि और से आती हुई एक पल्सर बाईक को रोकाने का इसारा किया जिसमें पुलिस को बाईक सवार व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगी तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान सुभाष नेगी और भाष्कर अधिकारी निवासी पुराना बिन्दूखत्ता लालकुआ बताई इधर पुलिस ने उनके कब्जे से 4.50 स्मैक बरामद व मौजूद बाइक को सीज कर उक्त आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उनका अवैध नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है जो आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा।
इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल संजय कुमार ,बरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उप निरीक्षक रंजनी आर्य,कॉन्स्टेबल तरुण मेहता, कमल बिष्ट ,सुखजिंदर सिंह मौजूद थे।