उत्तराखंड
बड़ी खबर। अब इस पार्टी ने राज्य की सभी पांचो लोकसभा सीट पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में उत्तराखंड में तीन लोकसभा सीटों पर भले ही भाजपा ने प्रत्याशी उतार दिए हो वहीं कांग्रेस पार्टी कभी भी अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है मगर उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) ने प्रदेश की सभी पांचो लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के केंद्रीय अध्यक्ष बलवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश की पांच में से तीन सीटों पर अधिवक्ताओं को टिकट दिया गया है जिसमें हरिद्वार सीट से अधिवक्ता संगीता बंसल, अल्मोड़ा सीट से अधिवक्ता द्रौपदी वर्मा, पौड़ी सीट से अधिवक्ता रोहित डंडरियाल जबकि टिहरी सीट से मनीष रावत और नैनीताल सीट से राज किशोर रावत को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।