Connect with us

उत्तराखंड

बड़ी खबर। लालकुआं के एक व्यापारी सहित बिन्दुखत्ता के इन लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा…..

बड़ी खबर। लालकुआं के एक व्यापारी सहित इन लोगों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा…..

लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा बिंदुखत्ता की एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी सहित कुल चार लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया है, मामला धोखाधड़ी से संबंधित है।
कोतवाली लालकुआं में दी गई तहरीर में तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी शिकायतकर्ता रेखा देवी पत्नी भुवन लाल ने लिखा है कि उसकी सीमा देवी पत्नी गोविन्द राम, तिवारी नगर-1 बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं जिला नैनीताल से पूर्व से जान-पहचान होने पर मुझे विश्वास में लेकर दिनांक 20.10.2022 को 50 हजार रूपये मांगे थे और मुझे मेरे पैसे 50 हजार रूपये एक माह के भीतर ही लौटा दिये थे इस कारण मैं उस पर विश्वास करने लगी थी। उसके पश्चात उक्त सीमा देवी अपने पति गोबिन्द राम और साथी नन्दन राम को लेकर हमारे गांव व मेरे घर आने लगी। सीमा देवी व उसके साथियों ने मुझसे कहा कि हमारे माध्यम से अपना रूपया एक कम्पनी में लगाओ जिससे तुम्हें बहुत फायदा होगा। तुम अपने जेवरात आदि भी मेरे माध्यम से गिरवी रखकर पैसा लगा सकती हो। मुनाफे का पैसा मैं तुम्हारे खाते में हर महीने डालूंगी। तुम्हारा मूलधन जेवरात आभूषण सब सुरक्षित रहेंगे। इस तरह कई बार आकर इन लोगों द्वारा मुझे व मेरे रिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को अपने पूर्ण विश्वास में लेकर मुझसे सीमा देवी द्वारा 8 लाख रूपये लिये गये। जिसे मेरे द्वारा अपने एच०डी०एफ०सी० बैंक खाते से गूगल पे और फोन पे द्वारा सीमा देवी के मोबाइल नम्बर पर विभिन्न तिथियों में भेजे गये हैं। प्रारम्भ में सीमा देवी द्वारा विश्वास में रखने के लिए कुछ धनराशि मुझे प्रतिमाह दी गयी थी, इसी दौरान मई 2023 में सीमा देवी, गोबिन्द राम एवं नन्दन राम ने मुझसे एवं मेरे पति से कहा कि हमने रस्तोगी ज्वैलर्स के यहां से एक स्कीम चलायी है जहां सोने के आभूषण जमाकर प्रतिमाह अच्छा मुनाफा मिल रहा है। मुझे व मेरे परिवार वालों को बिश्वास में लेकर मुझसे मेरे सोने के आभूषण लगभग 8 तोला दिनांक 19.05.2023 को लेकर रस्तोगी ज्वैलर्स लालकुआं के पास जमा करने की रसीद दिखाई थी। उसके पश्चात कुछ दिनों तक मुझे एक-दो माह लाभ के बता कर 5 हजार रूपये प्रतिमाह दिये गये तो मेरा विश्वास बढ़ गया। सीमा देवी, गोविन्द राम नन्दन राम ने मुझसे कहा कि तुम्हारे परिवार व रिश्तेदारी में जिसके पास भी सोने के जेवर हैं वह हमारी स्कीम में जमा करवा कर लाभ कमा सकते हो और जब चाहों अपने जेवर और रूपया वापस प्राप्त कर सकते हो । इनके द्वारा हमे पूरे विश्वास में लेने पर मेरे दो दर्जन से अधिक रिश्तेदारों व परिचितों को धीरे-धीरे विश्वास में लेकर लाखो रुपये के सोने के आभूषण रस्तोगी ज्वैलर्स के पास जमा कराकर पैसा प्राप्त कर लिया। और हम लोगों को विश्वास दिलाने के लिए सीमा देवी व इनका पति गोविन्द राम हमें रस्तोगी ज्वैलर्स के यहां भी ले गये। जहां सुनार पवन रस्तोगी द्वारा हमारा सोना उसके पास जमा होने व जेवरात गिरवी रखने की रसीदें अपने द्वारा देना बताया था। कुछ माह तक तो सीमा देवी व उनके साथी अपनी स्कीम बताकर जेवरों की नगदी का कुछ लाभांश धनराशि हम लोगों को देते रहे। उसके द्वारा अधिक लालच देकर मेरे भाई से 3 लाख रूपये तथा मेरे एक परिचित से 1 लाख रूपये व एक परिचित महिला से 2 लाख रूपये तथा अक्टूबर-2023 में मेरे चचेरे भाई से भी 8.50 लाख रूपये नगद धनराशि विश्वास में लेकर लाभ का झांसा देकर बेइमानी की मंशा रखते हुए सीमा देवी पत्नी गोविन्द राम व नन्दन राम व पवन रस्तोगी सुनार द्वारा मिली-भगत कर हड़प लिये हैं और मेरे व मेरे परिचितों के साथ धोखाधड़ी की गयी है। हमारे द्वारा सीमा देवी तथा उनके साथियों से अपना पैसा व जेवर वापस मांगे जाने पर उनके द्वारा हमें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने सुनार पवन रस्तोगी, सीमा देवी, गोविंद राम और नंदन राम के विरुद्ध आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823