उत्तराखंड
बड़ी खबर। उत्तराखंड की शांत वादियों में आया फिल्म “द केरल स्टोरी” जैसा मामला, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
देहरादून पुलिस के पास एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपनी मुस्लिम महिला मित्र पर ही जबरन धर्मांतरण करवाने के आरोप लगाए हैं।
मामला गंभीर देख पुलिस ने उत्तराखंड धार्मिक स्वतन्त्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज तो किया है, लेकिन पुलिस मामले में सभी पहलु को खंगाल रही है।
राजधानी देहरादून में लॉ कॉलेज की छात्रा ने अपने ही साथ पढ़ने वाली कश्मीर की छात्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि उसकी दोस्त बार-बार उसे धर्म परिवर्तन के लिए कहती है।
साथ ही उसे धर्म विशेष के अमीर लड़के से शादी करने के लिए उकसाती है, लेकिन जब पीडिता ने मना किया तो आरोपित छात्रा ने युवती के कुछ प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी है।
आरोप लगाने वाली छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दूसरी लड़की पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया किया गया है और तफ़तीश जारी है।
पीडि़ता का कहना है कि उसकी दोस्त उसे अपने धर्म के बारे में बताती थी और हिंदू धर्म की बुराई करती थी और कहती थी कि तुम्हारे धर्म में लोग भगवान का नाम लेकर नशा करते हैं, जबकि हमारा धर्म सच्चा धर्म है. तुम्हें कनवर्ट होना पड़ेगा, उसके लिए मैं तुम्हारा निकाह करवा देती हूं किसी ररुखदार मुस्लिम फैमिली में।
तुम्हें कभी कोई दिक्कत नहीं होगी. यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा और मैंने उससे ऐसा करने से मना कर दिया, तब उसने फोटो लीक करने की धमकी दी और कहा कि मैं जिससे कहूंगी तुम्हें उससे बात करनी होगी और मुझे उनसे पैसे लाकर देने होंगे।
बदनामी के डर से बचने के लिए मैंने वही सब किया, जो उसने किया. वो मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालती रही. मैं छह महीने से कॉलेज भी नहीं जा पाई. सुसाइड करने की कोशिश भी की, लेकिन इसलिए नहीं कि ताकि उसके टारगेट पर जो लड़कियां हैं, उन्हें बचाया जा सके।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि थाना रायपुर में पीडि़ता की माता की तरफ से तहरीर दी गई थी कि उनकी बेटी स्थानीय कॉलेज में पढ़ती है और वहां उसकी एक साथी जो कश्मीरी मूल की है, उसने उसकी कुछ प्राइवेट फोटो ले ली थी।
उसके बाद समय समय पर उसने अपने अन्य दोस्तों के साथ दोस्ती करने के लिए उकसाया. इसमें एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता को बयान देने के लिए बुलाया गया है. ताकि अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया जा सके. आरोपी लड़की को भी समन भेजा गया है, ताकि पूछताछ की जा सके।
पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या ब्लैकमेलिंग की गई थी. एक गैंगस्टर का भी नाम इसमें लिखा गया है कि उससे भी बात कराई गई थी।
स्रोत im