उत्तराखंड
एक अनार सौ बीमार ” ऐसे में कैसे होगी भाजपा कि नैया पार” चुनाव से पहले नेताओं कि गुटबाजी चरम पर।
मुकेश कुमार
लालकुआ जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी नेता अपना दमखम दिखाने में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में लालकुआ विधानसभा में भाजपा नेताओ द्वारा हर दिन अपने अपने कार्यक्रम आयोजन किये जा रहे वही आयोजित कार्यक्रमों में नेता जी एकत्रित भीड़ देख अपने को विधायक महसूस कर रहे है तो वही कुछ नेता है ऐसे भी है कभी जनता के दुख सुख में शामिल नहीं हुए आज वो भी हवाई दौरा कर चुनावी समर में दिख रहे है।
आपको बता दें कि लालकुआ विधानसभा में भाजपा में ही इस बार वर्तमान विधायक सहित चार अन्य दावेदार मैदान में दिख रहे हैं पहले दावेदार वर्तमान विधायक नवीन चंद्र दुम्का है जो रेस में सबसे आगे है लेकिन उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं यहा तो हाईकमान के हाथ में है वही वर्तमान विधायक के बाद ऐसे बड़े भाजपा नेता है जो मजबूती से दावेदारी कर रहे हैं जो खुद को केन्द्रीय नेतृत्व का करीबी बता कर जनता के बीच जाकर चुनावी मैदान में है तो कुछ नेता ऐसे जो हवाई दौरा कर सिर्फ फोटो तक सिमित है तो कुछ नेता है जो दिन रात जनता कि सेवा में बरसों से लगे हुए हैं लेकिन कोई भी इस वक्त एक मंच पर आने को तैयार नही है सभी नेता अपने अपने को टिकट मिलने का दम भर रहे हैं अगर नेताओ को देखकर हम यह कहें कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर है तो यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि भाजपा में इन दिनों यह चार नेता अलग- अलग दावेदारी कर रहे हैं अलग-अलग सभा का आयोजन कर रहे हैं इसके साथ ही पार्टी द्वारा किए गए जा रहे कार्यक्रम में भी नेताओं की भागीदारी कम दिखती है या फिर हम यह कहे कि नहीं के बराबर दिखती है
अब ऐसे में भाजपा की नैया लालकुआ विधानसभा में कैसे पार लगेगी यह तो आनेवाला वक्त ही बता पाएगा की जनता जनार्दन किसे अपना वोट देती है और कौन सा नेता अपना टिकट का जुगाड़ भिड़ा पाने में सफल होते हैं फिलहाल इस बार का चुनाव कुछ अलग ही होगा।