उत्तराखंड
अखिल भारतीय किसान महासभा अब घने जगंलों में कही रही ये काम, देखें क्या है पूरा मामला
भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी ने 2 अगस्त को बौड़खत्ता में वैक्सीनेशन कैम्प लगाने के लिए जिलाधिकारी औऱ चिकित्सक टीम का धन्यवाद किया और जल्द ही शेष खत्तों में भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाने की अपील की।
प्रेस नोट जारी करते हुए बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि किसान महासभा की पहल पर 8 जुलाई तक हसपुर, जोलासाल समेत कई खत्तों में टीकाकरण अभियान चलाया गया था। फिर 24 जुलाई को जिलाधिकारी को अन्य खत्तों में भी टीकाकरण के लिए मांग पत्र दिया था। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया और 2 अगस्त को बौड़खत्ता में केंद्र बनाकर आस पास के 5 खत्तों के लोगों को टीका लगवाया। जिसके लिए जिलाधिकारी व चिकित्सक टीम धन्यवाद के पात्र हैं। क्योंकि वनों में रहने वाले लोगों को बरसात के मौसम में टीकाकरण अभियान से जोड़ना कठिन कार्य है। अब शेष बचे खत्तों में भी टीका योग्य लोगो की सूची किसान महासभा द्वारा चिकित्सक टीम मोटाहल्दू को दे दी गई है। जो आशानुरूप शीघ्र ही टीकाकरण अभियान लालकुआं के पश्चिमी खत्तों में भी चलाएंगे।