उत्तराखंड
देवदूत बनकर पहुंची तल्लीताल पुलिस” रात में 200 मीटर गहरी खाई में गिरे व्यक्ति को सकुशल निकाला।
मुकेश कुमार
तल्लीताल थाना पुलिस ने बीती देर रात 200 मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति का रेस्क्यू कर उसे सकुशल निकालकर मानवता का फर्ज निभाया है।
बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके क्रम में बीती देर रात तल्लीताल थाना पुलिस को सूचना मिली कि रूसी बायपास से अगले मोड़ पर बेलुवाखान कि तरफ एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है सूचना के बाद ही तुरंत ही थानाध्यक्ष रोहताश कुमार सागर मय पुलिस फोर्स के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ उक्त स्थान पर अधिक अंधेरा होने के कारण व्यक्ति गहरी खाई मे गिरा हुआ था जो वहा से अपने घर कि और जहा रहा था जिसको पुलिस द्वारा सकुशल रैस्क्यू कर गहरी खाई से निकाल लिया गया इधर थानाध्यक्ष रोहताश कुमार सागर ने बताय दीपचद्र जोशी पुत्र दिनेश चन्द्र जोशी निवासी मेलबिला कंपाउंड नैनीताल अंधेरा होने के 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था जिसको उनकी पुलिस टीम ने सकुशल खाई से निकाल लिया है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कास्टेबल अनुप सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार शामिल थे।