उत्तराखंड
लालकुआं ब्रेकिंग:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया अज्ञात व्यक्ति मृत घोषित, चौकीदार को लेकर………..
लालकुआं ब्रेकिंग:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया अज्ञात व्यक्ति मृत घोषित, चौकीदार को लेकर………..
लालकुआं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में उपचार के लिए लाए गए एक अज्ञात व्यक्ति को चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर लालकुआं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमलता ने बताया कि पुलिस के दो कर्मी उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे और उसे अस्पताल परिसर में छोड़कर चले गए। चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले से संबंधित आगे की कानूनी प्रक्रिया स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा ही की जाएगी। डॉ. प्रेमलता ने इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदार की व्यवस्था नहीं होने के मामले में बताया कि यह एक समस्या जरूर है, जिसके संबंध में विभाग को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद अस्पताल प्रबंधन अपने स्तर से बेहतर कार्य कर रहा है। हालांकि उन्होंने भी स्वास्थ्य केंद्र में एक चौकीदार की तैनाती को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि विशेषकर रात्रि के समय महिला चिकित्सकों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए पुरुष चौकीदार की मौजूदगी जरूरी है, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। फिलहाल पुलिस अज्ञात मृत व्यक्ति की शिनाख्त और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं यह घटना एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा और बुनियादी व्यवस्थाओं को मजबूत करने की जरूरत को उजागर करती है।