उत्तराखंड
तो इस तारीख को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उत्तराखंड का दौरा…..
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं उनका यह दौरा 8 अगस्त को होगा। अमित शाह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ चीन सीमा के नजदीक नेलांग घाटी में मुलाकात करेंगे इसके अलावा वह मसूरी में भी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक कार्यक्रम में जाएंगे। गृहमंत्री दिल्ली से मसूरी सुबह 8 अगस्त को पहुंचेंगे। उत्तराखंड के प्रोटोकॉल मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने गृह मंत्री के दौरे के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी है। अमित शाह का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा समय में भारत की चीन के साथ तनातनी चल रही है और उत्तराखंड की सीमा चीन से लगती है ऐसे में हो सकता है वह कोई ठोस निर्णय भी लें, वहीं 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं इस पर भी वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकते हैं।