उत्तराखंड
नैनीताल जनपद में यहां मोबाइल छिनने का हुआ प्रयास, SSP मीणा को पता चला तो फिर…….
तल्लीताल क्षेत्र में मोबाइल छीनने के प्रयास में त्वरित अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी
दिनांक 24 मार्च 2025 को गोविंद चंद्र जोशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम माउली, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा, ने थाना तल्लीताल में एक लिखित तहरीर दी कि वे हाईडल गेस्ट हाउस से सब्जी खरीदने जा रहे थे, *तभी दो बाइक सवार व्यक्तियों ने उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास* किया। इसके बाद दोनों व्यक्तियों ने उनके साथ *हाथापाई की और एक हेलमेट से हमला भी किया।* पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला अपराध संख्या-15/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया। विवेचना उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा द्वारा की जा रही थी।
*मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के संज्ञान में* आते ही *त्वरित थानाध्यक्ष श्री रमेश बोरा को उक्त मोटर सवार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के निर्देश* दिए गए। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने *घटनास्थल से बाइक सवार आरोपियों की पहचान हेतु CCTV, पूछताछ* आदि के माध्यम से करते हुए आज दिनांक 26 मार्च 2025 को *अभियुक्त गौरव आर्या, पुत्र आनंद राम* निवासी तारा हॉल कंपाउंड, थाना तल्लीताल, जनपद नैनीताल को *जिला पंचायत रोड के पास जंगल गिरफ्तार* किया।
आरोपी के पास से *घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या- UK04H6151 भी बरामद* की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया।
*इसके अलावा*, घटना में सम्मिलित अन्य बाल अपचारी को भी तल्लीताल क्षेत्र से संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड हल्द्वानी प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा
2- का0 राहुल
3- का0 संदीप
मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस

