उत्तराखंड
मोबाइल टूटने पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने लगाई फांसी, मौत
खटीमा। मेहनत की कमाई से यदि कोई व्यक्ति चीज खरीदता है और वह टूट या खराब हो जाए तो उसका सदमा बहुत गहरा लगता है मगर यहां सदमा ऐसा लगा कि छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला खटीमा का है जहां सबौरा गांव की मनीषा आर्य 19 वर्ष जो डिग्री कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी, फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक मनीषा आर्य ने धान रोपाई करके कमाए गए पैसों से नया फोन खरीदा था घर में मनीषा का छोटा भाई अपनी बहन का मोबाइल देख रहा था कि अचानक उसके हाथ से मोबाइल नीचे गिरकर टूट गया जिससे उसकी मनीषा गुस्से में आ गई। पुलिस के मुताबिक गुस्सायी मनीषा ने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजनों ने जैसे ही कमरे में जाकर देखा तो चीख-पुकार मच गई मनीषा को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीषा के पिता रमेश राम प्राइवेट नौकरी करते हैं और परिवार में उसके अलावा दो बहन और तीन भाई हैं। मनीषा ने खेतों में धान रोपाई करके कमाए गए पैसों से कुछ दिन पहले ही नया फोन खरीदा था मनीषा की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है।