उत्तराखंड
हरिद्वार क्षेत्र में मांस-मदिरा को प्रतिबंधित करने की बैरागी संतों ने उठाई मांग
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा में 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के बाद अब उत्तराखंड में भी हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत मांस व मदिरा को प्रतिबंध करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
यहां बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अणि अखाड़े में हुई बैठक में बैरागी संतो ने कहा कि “हर की पैड़ी” से 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। बैरागी संतो ने जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से हरिद्वार क्षेत्र को मांस-मदिरा मुक्त बनाने की मांग की है।
अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा में 10 किलोमीटर के दायरे में मांस और मदिरा को प्रतिबंधित किया है ऐसे में प्राचीन काल से ऋषि मुनियों की तपस्थली रहे हरिद्वार में भी ऐसा नियम बनाया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि यहां अनेकों पौराणिक स्थल है। ऐसे में मांस व मदिरा की वजह से यहां अराजकता का माहौल पैदा होता है। उत्तराखंड सरकार को भी जल्द से जल्द यहां 10 किलोमीटर के दायरे में मांस मदिरा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करना चाहिए।