उत्तराखंड
नेता हो तो पवन चौहान जैसा ,देर रात भरी बरसात में पहुंचे लोगों के बीच, प्रभावित लोगों को मदद के लिए कि प्रशासन से बात।
मुकेश कुमार
लालकुआ प्रदेश में बीते 24 घटों से लगातार जारी बारिश के चलते लालकुआ क्षेत्र के हालात बिगड़ गए हैं लालकुआ के खड्डी मोहल्ला ,राजीव नगर बंगली क्षेत्र के अलावा नगीना कालोनी बिन्दूखत्ता समेत कई क्षेत्रों में स्थिति विकट है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है साथ ही कहीं कालोनिया जलमग्न हो गई हैं वही भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने क्षेत्र में जलमग्न से बिगड़े हालातों एंव प्रभावित क्षेत्रों का भारी बरसात में दौरा किया जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से लोगो कि हर सम्भव मदद के लिए बात की वही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सहायक पुलिस अधिक्षक सर्वेश पवार,कोतवाल संजय कुमार लोगों कि मदद करते नजर आये वही प्रशासन कि टीम ने सभी जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुचाया।
इधर भाजपा नेता पवन चौहान ने खुद आज देर रात ने बाढ़ग्रस्त खड्डी मोहल्ला, राजीव नगर बंगली में भारी बरसात के बीच पहुचकर क्षेत्रों का जायजा लिया है इधर खड्डी मोहल्ले में हुए भारी जलमग्न से प्रभावित लोगों ने स्थानीय गुरुद्वारा शरण ली जहां पहुंचे भाजपा नेता पवन चौहान ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार से मोहल्ले वासियों कि हर सम्भव मदद करने कि बात की साथ उन्होंने लोगों से सरकार से भी मदद दिलाने का अश्वासन दिया फिलहाल हो रही भारी बरसात क्षेत्र मे आफत बनी हुई है।इधर समाचार लिखे जाने तक उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वेश पवार,कोतवाल संजय कुमार लोगो को सुरक्षित स्थान पर निकाल रहे है देखा जाए तो प्रशासन की टीम मुस्तैदी के साथ डर्टी हुई है।