उत्तराखंड
मंदिर में बजाए भजन तो समुदाय विशेष के लोगों ने पुजारी को पीटा, अब एक्शन में योगी की पुलिस
रामपुर (यूपी) गांव सिकंदराबाद में शुक्रवार की रात शिव मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पुजारी को पीट दिया। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात है।
टांडा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदराबाद स्थित शिव मंदिर के पुजारी प्रेम सिंह ने तहरीर देकर बताया कि मंदिर पर लाउडस्पीकर से भजन बजाने पर दूसरे समुदाय के कुछ लोग विरोध करते हैं। शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे गांव निवासी भूरी, तौफीक, इकबाल, छिद्दा, इजराइल, शायदा, शकील, मुनसा अली, गुलनाज, अनीस आदि ने मंदिर परिसर में घुस आए और लाउडस्पीकर पर भजन बजाने का विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मंदिर परिसर से बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही दोबारा लाउडस्पीकर बजाने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुजारी ने आरोप लगाया कि आरोपी ग्राम प्रधान को भी अपना समर्थक बताते हुए गांव से निकलवाकर उनकी भूमि पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से जमानत पर रिहा कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी बोले, नहीं हुई थी मारपीट
कोतवाली प्रभारी प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपियों का शांतिभंग में चालान भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुजारी और आरोपियों के बीच आपस में समझौता भी हो गया है। विवाद का कारण प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंदिर के पड़ोस में निवासी एक महिला ने पुजारी से बस इतना कह दिया था कि लाउडस्पीकर की आवास धीमी कर लो, रमजान की नमाज सुनाई नहीं देती है। इसी बात पर गांव के कुछ लोगों से पुजारी की कहासुनी हुई थी, मारपीट जैसी कोई बात नहीं रही है।
पुजारी व कुछ लोगों के बीच मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हो गया था। पुजारी की तरफ से आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सभी 12 आरोपियों का चालान किया है। सात साल से कम की सजा से संबंधित धाराएं थीं, इसलिए शांतिभंग में चालान किया है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी है। गांव में एसडीएम के साथ शांति के लिए पीस कमेटी की बैठक भी की है। – कीर्तिनिधि आनंद, सीओ
स्रोत im

