उत्तराखंड
(बिग ब्रेकिंग) अफगानिस्तान में आतंक के साए में फंसे उत्तराखंड के लगभग 140 नागरिक, सरकार से लगाई स्वदेश वापसी की गुहार
अफगानिस्तान अब पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में है ऐसे में वहां रह रहे तमाम विदेशी नागरिक अपनी-अपनी सरकारों से उन्हें स्वदेश वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में भारत के सैकड़ों नागरिक भी अफगानिस्तान में फंसे हैं। उत्तराखंड राज्य की बात करें तो प्रदेश के लगभग 140 व्यक्ति अफगानिस्तान में एक होटल में फंसे हैं और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से स्वदेश वापसी की गुहार लगा रहे हैं। बताते चलें कि जो उत्तराखंड प्रदेश के निवासी अफगानिस्तान में फंस चुके हैं यहां मौजूद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है कई उत्तराखंड वासियों ने काबुल एयरपोर्ट के पास एक होटल में शरण ले रखी है तो कई डेनमार्क की एंबेसी में शरण लिए हुए हैं।
उत्तराखंड वासियों को यह डर भी सता रहा है कि कहीं इंटरनेट सेवा बाधित हो गई तो वह अपने परिवार व भारत सरकार से संपर्क भी नहीं कर पाएंगे ऐसे में उत्तराखंड वासियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द स्वदेश बुलाया जाए। इधर परिजन विदेश मंत्रालय के चक्कर काट रहे हैं इसके अलावा कई उत्तराखंड वासियों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मदद की गुहार लगाई है।
खबर साभार (इंटरनेट मीडिया)