उत्तराखंड
बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड के इस विधायक और कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल, ये है पूरा मामला, देखें रिपोर्ट:-
रिपोर्ट:- ललित बिष्ट
अल्मोड़ा:- रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
इस वायरल ऑडियो में भाजपा विधायक द्वारा पैसे लेने के बाद भी मंत्री पद ना दिए जाने की पीड़ा को बताया गया है ,साथ ही पैसे लेने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात भी कही गई है। यह आरोप नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत द्वारा लगाया गया है,जिसके खिलाफ उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन भी सौंपा है।
साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत के तत्वावधान में भाजपा प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।
वायरल ऑडियों के अनुसार मंत्री पद के लिए ₹30 लाख देने की बात कही गई है। जोकि बहुत ही निंदनीय है। सरकार इस हद तक गिर गई है कि अपने ही विधायक से मंत्री पद के लिए मोटी रकम ली गई है जिसकी नगर कांग्रेस कमेटी इसकी घोर निंदा करती है।