उत्तराखंड
(बिग ब्रेकिंग लालकुआं) यहां गुरु-शिष्य के रिश्ते को गुरु जी ने किया तार-तार, रात में छात्रा से फोन पर की घंटों बात, छात्राओं की समझदारी भी आई काम, ये रहा पूरा मामला:-
जहां एक ओर गुरु को भगवान से बड़ा दर्जा मिला है तो वहीं कुछ गुरुजन ऐसी हरकत कर देते हैं कि सभी गुरुजनों को शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला लालकुआं कोतवाली के क्षेत्र अंतर्गत हल्दूचौड़ स्थित लालबहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय का है जहां असाइनमेंट जमा करने की बात को लेकर महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल छात्रा से दूरभाष पर देर रात्रि में बातचीत कर बैठे।
इतना ही नहीं उन्होंने ऐसी भाषा का भी प्रयोग किया जिससे सभी रिश्ते तार-तार हो गए। छात्राओं की सूजबूझ तब कमाई जब छात्राओं ने वाइस प्रिंसिपल जे के गौतम से वार्ता के अंश अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए। पहले तो छात्राओं ने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के समक्ष अपनी बात रखी और बीती 22 तारीख को महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा जांच समिति गठित कर अग्रिम कार्यवाही की बात की गई जिसके बाद मामला शांत हो गया। यह मुद्दा एक बार फिर इसलिए गरमा गया जब वाइस प्रिंसिपल जेके गौतम ने दूसरी छात्रा को रात में फोन कर दिया और उससे आपत्तिजनक बातें भी करने लगे।
फिलहाल छात्रा भी समझदार निकली और वह अपने गुरुजी से हो रही सभी बातें रिकॉर्ड करती रही जिसके बाद उसने आज 24 सितंबर को इसकी जानकारी विद्यालय के छात्रों एवं जनप्रतिनिधियों को दी जिसके बाद विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और महाविद्यालय के मुख्य गेट पर शिक्षकों से जमकर कहासुनी की। इस दौरान सभी लोग आरोपित वाइस प्रिंसिपल को सबके सामने लाने की बात कहने लगे मामला तूल पकड़ता देख इसकी सूचना हल्दूचौड़ चौकी तक पहुंची जहां तत्काल प्रभाव से मामला संज्ञान में लेते हुए नवनियुक्त चौकी प्रभारी तारा सिंह राणा ने कार्यवाही शुरू कर दी। उन्होंने चौकी में पीड़ित छात्राओं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्रों एवं जनप्रतिनिधियों की बात सुनी, इसी दौरान एक छात्रा के परिजन भी हल्दूचौड़ चौकी आ धमके उन्हें जब पूरे मामले की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की। इधर चौकी इंचार्ज तारा सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही तहरीर आ जाएगी उसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित छात्रा और उसके परिजन तहरीर लिख रहे थे।
खबर पर आगे की जानकारी के लिए बने रहिए uklive24.com के साथ