उत्तराखंड
Big Breaking: पीएम मोदी पहुंचे उत्तराखंड, CM धामी ने किया स्वागत, ये है पूरा कार्यक्रम:-
देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंच चुके हैं। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी इस दौरान हर्षिल में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता इस जनसभा को सफल बनाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीएम मोदी इससे पहले मां गंगा की शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके जरिए पीएम मोदी शीतकालीन चार धाम यात्रा को प्रोत्साहित करेंगे। पीएम मोदी करीब साढ़े चार घंटे उत्तराखंड में रहेंगे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे हैं।
सीएम धामी ने किया स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया गया है। सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी का धर्म, अध्यात्म और बलिदान की पावन धरा देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मुखबा-हर्षिल (उत्तरकाशी) की आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण भूमि पर आदरणीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हम सभी प्रदेशवासी उत्सुक हैं। निश्चित तौर पर उनकी यह शीतकालीन यात्रा हमारे प्रदेश के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन विकास को नए आयाम देगी।
क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?
पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह करीब 8:15 बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे यहां प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। pm मोदी हर्षिल हेलीकॉप्टर के जरिए जाएंगे। आर्मी हेलीकॉप्टर के जरिए हर्षिल पहुंचने के बाद वे सीधे मुखीमठ जाएंगे। वहां वे मां गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर पूजा पाठ करेंगे।
पीएम मोदी के आगमन को लेकर मुखीमठ को भव्य तरीके से सजाया गया है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। पीएम मोदी यहां से हिमालय का भी दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी करीब 10:30 बजे हर्षिल पहुंचेंगे। वहां वह शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जादुंग और पीडीए के लिए मोटर बाइक एवं एटीवी-आरटीवी रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लावा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियान को भी हरी झंडी दिखाएंगे। करीब 10:45 बजे पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे जॉलीग्रांट रवाना होंगे। उनके 12:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
स्रोत im

