Connect with us

उत्तराखंड

Big Breaking:- लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई चोरियों का पुलिस ने 12 घंटों के भीतर किया खुलासा, देखें रिपोर्ट:-

लालकुआं और बनभूलपुरा में हुई चोरियों का नैनीताल पुलिस ने 12 घंटों के भीतर किया खुलासा,
02 हिस्ट्रीशीटरों सहित 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद में अपराधो की रोकथाम एवं चोरियों के खुलासे हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।









इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुंआ श्री दीपशिखा अग्रवाल* के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा *कोतवाली लालकुंआ व थाना वनभूलपुरा टीम द्वारा 02 चोरी के मामलों का खुलासा कर 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार* किया है।










 दिनांक 16/01/2025 की रात्रि में हल्दूचौड़ क्षेत्र में अज्ञात चोर द्वारा अगल-बगल की दो दुकानो का ताला तोडकर गल्ले में रखे लगभग 4600 रुपया ,कुछ दर्द निवारक AVIL इंजेक्शन (08) तथा पानी की Modware स्टील की बोतल , बैंकी की चैकबुक , ए0टी0एम, इत्यादि चोरी कर लिए जाने के सम्बंध में 

दिनांक – 17/01/25 को वादी श्री त्रिलोचन पाठक पुत्र पीताम्बर दत्त पाठक निवासी डीना डी क्लास हल्दूचौड की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 15/25 धारा 305(a)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......


श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुंआ के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित चोर व चुराई गई सम्पत्ति की तलाश प्रारम्भ करते हुये 50-60 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये तथा अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी गय।
लालकुआं पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के 8 घण्टे के भीतर ही जयपुर बीसा के जंगल में बने मंदिर के पास से अभियुक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा पुत्र बच्ची राम निवासी दीना डी क्लास हल्दूचौड कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र-32 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।


उक्त प्रमोद आर्या उर्फ पिद्दा कोतवाली लालकुआँ का हिस्ट्रीशीटर भी है, जो कि काफी लम्बे समय से लापता चल रहा था। अभियुक्त को मय माल के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण –

1- नकदी- कुल – 4599/- रुपया (जिसमें 3330 रुपये नोट व सिक्के रेजगारी 1269 रुपये )
2- एक अदद चैकबुक,
3- एक अदद ATM कार्ड SBI व
4- एक पानी की बोतल स्टील Modeware,
5- एक अदद आला नकब लोहा

यह भी पढ़ें 👉  उड़ान योजना के तहत राज्य के इन शहरों के बीच हवाई सेवा शुरू, देखें किराया विवरण और रूट

पुलिस टीम –
1-उ0नि0 गौरव जोशी ,
2-अ0उ0नि0 प्रेमबल्लभ जोशी,
3-कानि0 अनिल शर्मा
4-कानि0 गुरमेज सिंह

थाना बनभूलपुरा-

परचून की दुकान से पैसो का गल्ला चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 02 शातिर चोरों को नगदी सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दिनाँक- 17/01/25 को वादी अनवार हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन निवासी निकट हिमायल स्कूल चौधरी कॉलोनी गौजाजाली थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना उपस्थित आकर तहरीर दी कि *खुद की परचून की दुकान से 02 व्यक्तियो जुबैर व मलिक उर्फ चेटा द्वारा दुकान से पैसो का गल्ला चोरी* कर ले जाने के संबन्ध मे थाना हाजा पर मु0  FIR NO-22/25 U/S 305 (A) BNS  पंजीकृत कराया गया था।







 पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 18/01/25 को माल मुल्जिममान की तलाश करते हुए 02 अभि0 गणो *क्रमशः 1- जुबैर S/O  श्री मोबिन* निवासी सफदर का  बगीचा थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 31 वर्ष तथा *2-  शाहरुख उर्फ चेटा मलिक* S/O श्री अमीर अहदम उर्फ अमीर हुसैन निवासी दुर्गा मंदिर के पास  बडी रोड इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष  को *गोलाबाईपास रोड पर बने टीन सैट के प्रतीक्षालय से गिरफ्तार* किया गया है।
 जिनके कब्जे से चोरी के रुपये *क्रमशः अभि0 जुबैर के कब्जे से चोरी के  1000/- रु0 बरामद* हुए तथा *अभि0 शाहरुख उर्फ चेटा मलिक के कब्जे से चोरी के 1200/- रु0 (कुल 2200 रु)  बरामद* हुए मुकदमा उपरोक्त मे बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त *शाहरुख उर्फ चेटा मलिक जो थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर* है, जिसके विरुद्ध थाने पर कई मुकदमे पंजीकृत हैं अभि0 गण इससे पूर्व कई बार जेल जा चुके हैं अभियुक्तगणो को मय माल के मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अभियुक्त गणो का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला रंगभरी एकादशी का जुलूस, चर्चित CO अनुज चौधरी ने की पूजा-अर्चना, चढ़ने लगा होली का रंग......

पुलिस टीम-
1- उ0 नि0 अनिल कुमार
2- कानि0 हरीश रावत
3- कानि0 मो0 अतहर
4- कानि0 मो0 आजम

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823