Connect with us

उत्तराखंड

Big Breaking: उत्तराखंड के इस महत्वपूर्ण विभाग में हुए अधिकारियों के प्रमोशन…….

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में सीनियर आईएफ़एस अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़े आदेश जारी हो गए हैं. हालांकि, शासन में अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ी DPC की बैठक काफी पहले हो गई थी.

जिसके चलते अधिकारियों को प्रमोशन के आधिकारिक आदेश का इंतजार था. शासन की तरफ से आदेश जारी होने के बाद वन विभाग में जिम्मेदारियां को लेकर कुछ नए समीकरण भी दिखाई दे रहे हैं.

भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश जारी किया गया है. प्रमुख सचिव आर के सुधांशु के कार्यालय से यह आदेश जारी किए गए हैं. वन विभाग में जिन अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है उनमें एपीसीएफ कपिल लाल, नीना ग्रेवाल और एसपी सुबुद्धि का नाम शामिल हैं. CCF मीनाक्षी जोशी को भी पदोन्नति दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking: पूर्व सीएम और "AAP" संयोजक अरविंद केजरीवाल का ये रहा रिजल्ट......

एपीसीसी कपिल लाल अब पीसीसीएफ रैंक पर पदोन्नति हुए हैं. इसी तरह नीना ग्रेवाल भी पदोन्नति के बाद PCCF हो गई हैं. एसपी सुबुद्धि भी पीसीसीएफ हो गए हैं. नीना ग्रेवाल और एसपी सुबुद्धि के प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण इन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है. कपिल लाल और नीना ग्रेवाल को 1993 वर्ष आवंटित हुआ है, जबकि एसपी सुबुद्धि को 1994 वर्ष आवंटित किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  Police News: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बड़ी संख्या में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित ASI के किये ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उपवन संरक्षक चंद्रशेखर जोशी और कल्याणी को भी पदोन्नति दी गई है इन दोनों ही आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति के बाद वेतनमान में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.अब तक सीसीएफ एचआरडी की जिम्मेदारी देख रही मीनाक्षी जोशी को अब एपीसीसी में पदोन्नति मिली है. मीनाक्षी जोशी को 1 जनवरी 2025 से पदोन्नति का लाभ मिलेगा.

उत्तराखंड वन विभाग में तीन अफसरों के पीसीसीएफ स्तर पर जाने के बाद विभाग में पीसीसीएफ स्तर के अफसरों की संख्या 8 हो गई है हालांकि, इसमें तीन अधिकारी वन मुख्यालय से बाहर की जिम्मेदारी देख रहे हैं. उधर दूसरी तरफ इसी साल चार पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी रिटायर भी हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  Lalkuan/Haldwani: लालकुआं विधानसभा के इन अहम मुद्दों के समाधान हेतु ये संगठन मिला SDM से, जाने क्या है पूरा मामला:-

राज्य में तमाम अधिकारियों के इसी साल रिटायर होने और कुछ अधिकारियों के प्रमोशन होने के बाद विभाग में समीकरण भी बदलने जा रहे हैं. ऐसे में इस साल अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव होने जा रहा है. राज्य को इस साल नए प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) के अलावा प्रशासन, वन विकास निगम में प्रबंध निदेशक जैसे कुछ दूसरे पदों पर भी सेवानिवृत्ति के बाद बदलाव होना तय है.

स्रोत im

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News

Follow Facebook Page

About

अगर नहीं सुन रहा है कोई आपकी बात, तो हम बनेंगे आपकी आवाज, UK LIVE 24 के साथ, अपने क्षेत्र की जनहित से जुड़ी प्रमुख मुद्दों की खबरें प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें।

Author (संपादक)

Editor – Shailendra Kumar Singh
Address: Lalkuan, Nainital, Uttarakhand
Email – [email protected]
Mob – +91 96274 58823