उत्तराखंड
(बिग ब्रेकिंग) राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे देहरादून, जानें क्या कहा
देहरादून। राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देहरादून पहुंचे इस दौरान वह किसानों की समस्याओं को लेकर पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि उत्तराखंड सरकार ने आज तक यहां के किसानों के बारे में नहीं सोचा है प्रदेश से लगातार पलायन हो रहा है ऐसे में उत्तराखंड में बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का किसान आज परेशान है ऐसे में सरकार को किसान हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता की नहीं बल्कि उद्योगपतियों की सरकार है और वह अपने हिसाब से देश को चला रहे हैं वही शिक्षा को लेकर उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर तंज कसा की शिक्षा के हालात बेहतर नहीं है पर जनता की यहां सुनने वाला भी कोई नहीं है। भू-कानून के बारे में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जमीन बचानी है तो हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू कानून लागू करना होगा। इस दौरान राकेश टिकैत के साथ तमाम किसान नेता मौजूद रहे।