उत्तराखंड
(बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड) 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी का बड़ा ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला
लालकुआं। समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है जिसके लिए पार्टी ने रूपरेखा तैयार कर ली है यहां एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव व एमएलसी राजेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान को सौंपी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट के लिए आवेदन लोगों के आना प्रारंभ हो गए हैं और प्रदेश महासचिव संजय सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष एसके राय के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए टीम बनाई जा रही है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय एवं प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थिति वाला राज्य है ऐसे में यहां विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाना बेहद जरूरी है मगर एक ही सिक्के के दो पहलू कही जाने वाली भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने अपने शासनकाल के दौरान प्रदेश को लूट-खसोट एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है ऐसे में जनता का विश्वास भी अब इन दोनों पार्टियों से उठ चुका है और समाजवादी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता ने आशीर्वाद दिया तो सरकार बनने के बाद मूलभूत मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी काम करेगी। यहां बेरोजगारी एवं पलायन अपनी चरम सीमा पर है एवं बढ़ती महंगाई ने आम से लेकर खास की कमर तोड़ कर रख दी है मगर सरकार ने जनहित ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सपा सरकार के विकास के मॉडल को उत्तराखंड में साकार करने का काम किया जाएगा एवं बेरोजगारी व पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर पार्टी प्राथमिकता से काम करेगी। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी द्वारा 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।
इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता संजय सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष एसके राय, उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव सहित तमाम स्थानीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।