उत्तराखंड
बड़ी खबर। नई अस्तित्व में आई नगला नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर जनता उठा रही सवाल, ये है मुख्य वजह है
ब्रेकिंग न्यूज:
नगला नगर पालिका परिषद के की लापरवाही के चलते जनता में भारी आक्रोश।
देखिए तस्वीरें और वीडियो।
नगला/पंतनगर (ऊधम सिंह नगर)
रिपोर्ट: विक्रांत सिंह चौहान
नगला। नगला नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है।
जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। अभी कुछ दिन पहले एक सांड के द्वारा एक महिला को जवाहर नगर गोलगेट में घायल कर दिया गया था।
और आज निकट लक्ष्मी बेकरी वार्ड नंबर 6 नगला नगर पालिका क्षेत्र में 31 मार्च शाम 7 बजे एक सांड की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी।
जिसको अभी तक नगर पालिका नगला द्वारा उठाया नहीं गया है।
स्थानीय लोगों के द्वारा सांड को रोड से हटवाकर एक साइड में रखा गया है लेकिन नगर पालिका परिषद नगला द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार सड़क हादसों में मारे गए आवारा पशुओं को कई बार नगर पालिका ठेकेदार को बोलने के बाद उठाया तो गया लेकिन जंगल में ऐसे ही खुले स्थान पर डाल दिया गया।
नगर पालिका परिषद नगला के द्वारा इन आवारा पशुओं के मरने पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है जिसके कारण स्थानीय लोगों को अपने खर्चे से जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खुदवाकर आवारा पशुओं के सड़क हादसे में मरने के बाद उठवाकर गाड़ा जाता रहा है।
नगला नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग के सुपरवाइजर सर्वेश्वर से पूछने पर उनका कहना है कि नगर पालिका परिषद नगला के सफाई ठेकेदार को कई बार फोन करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगला नगर पालिका केवल नाम की नगर पालिका बनकर रह गई है क्योंकि धरातल पर नगर पालिका द्वारा कोई कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना ये भी है कि नगर पालिका क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था नगर पालिका द्वारा अभी तक नहीं की गई है जिससे अंधेरे में आवारा पशुओं से टक्कर हो जाने से कई बार सड़क दुर्घटनाएं होती रही है जिसमें लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
स्थानीय लोगों का कहना कि नगर पालिका को इस सम्बन्ध में अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।
अगर नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।
स्थानीय लोगों में समाज सेवी हरिओम सिंह चौहान, वार्ड 6 सभासद गोपाल जोशी, वार्ड 7 से सभासद देवेंद्र यादव, पवन मेहरा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
स्रोत im
