उत्तराखंड
(बड़ी खबर) यहां बीजेपी के जिला अध्यक्ष के घर रात्रि 12:30 बजे के करीब हुआ जोरदार धमाका, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हीरानगर, हल्द्वानी स्थित आवास पर रात्रि करीब 12:30 बजे के आसपास जोरदार धमाका हो गया जिससे उनके घर का मुख्य गेट, दरवाजे, खिड़कियां सब कुछ चकनाचूर हो गए।
धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका भी तेज आवाज के साथ गूंज उठा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर प्रशासनिक टीम ने जांच शुरू कर दी है जिलाधिकारी धीराज सिंह घर वालों ने बताया कि धमाका किस चीज से हुआ है इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है साथ ही फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।
धमाके की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इधर जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि धमाका कैसे हुआ उन्हें पता नहीं लेकिन धमाके की वजह से काफी नुकसान हो गया है जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। वही आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि लोगों को लगा कि कहीं बम फटा हो, सभी लोग बाहर निकले तो उनके घर के दरवाजे व खिड़कियां चकना चूर होकर सड़क पर पड़े थे अनहोनी की आशंका के चलते क्षेत्रवासी उनके घर की तरफ पहुंचे जहां उनका पूरा परिवार सलामत देखने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
घटना की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली तो उन्होंने तत्काल डीआईजी को जांच के आदेश दिए और खुद भी जिलाध्यक्ष से वार्ता की वही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी जिलाध्यक्ष से दूरभाष पर वार्ता कर ढांढस बंधाया।