आपदा
(बड़ी खबर) यूपी-उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, नैनीताल जनपद में छुट्टी के आदेश
उत्तराखंड। मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने 16 सितम्बर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
वहीं देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि महाराष्ट्र में अभी 4-5 दिन तक बारिश का दौर नहीं थमेगा। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड में तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मानसून फिलहाल कुछ दिन के लिए यूपी से रूठा हुआ है। ऐसे में इन राज्यों से सटे हुए जिलों को बारिश से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे में नागपुर, अमरावती, गढ़चिरौली, गोंदिया, चंद्रपुर और भंडारा जिलों में कुछ स्थानों में मध्यम श्रेणी की बाढ़ आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया की जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई जगहों में आज से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी दिख सकता है। इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी बिहार, उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां अगले तीन दिनों तक अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
स्रोत:- इंटरनेट मीडिया