उत्तराखंड
(बड़ी खबर) पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कद्दावर भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने लालकुआं वासियों को मालिकाना हक के संबंध में दी बड़ी खुशखबरी
लालकुआं
रिपोर्टर:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने प्रेस वार्ता कर लालकुआं वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। यहां स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं वासियों की वर्षों पुरानी मांग अब जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से साकार हुई है।
उन्होंने कहा कि लालकुआं वासी लंबे समय से मालिकाना हक की मांग कर रहे थे और मालिकाना हक नहीं होने की वजह से लोगों को कई सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था मगर अब ऐसा नहीं होगा सरकार ने लालकुआं वासियों को मालिकाना हक दे दिया है। साथ ही यहां 10 लोगों के पट्टे भी स्वीकृत हो गए हैं अब इन 10 लोगों को पूरी तरह से अपने भवन का मालिकाना हक मिल जाएगा इसके अलावा अन्य लोग जिन्होंने आवेदन किया है या जो आवेदन करेंगे उन्हें भी विधिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और उन्हें भी मालिकाना हक मिल जाएगा। जिन 10 लोगों को मालिकाना हक मिला है उनमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री डॉ राजकुमार सेतिया, अमरनाथ भाटिया, शालिग्राम गुप्ता, सुभाष खुराना, माधवानंद पनेरु, तसव्वर हुसैन, कांता प्रसाद, प्रेमा तिवारी, मंजू भाकुनी, भवानी तिवारी शामिल है इन लोगों को वर्ष 2000 के सर्किल रेट के आधार पर मालिकाना हक स्वीकृत करते हुए पट्टे जारी किए गए हैं। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने लाभार्थियों को माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वदमन चौधरी, विनोद श्रीवास्तव, धन सिंह बिष्ट, राजेंद्र तिवारी, दिनेश पांडे, भास्कर जोशी, राधेश्याम यादव, अजय श्रीवास्तव, रवि अनेजा, नफीस अहमद सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।