उत्तराखंड
(बड़ी खबर) बिंदुखत्ता में आपदा प्रभावित इलाकों में देवी बनकर पहुंची ये कांग्रेस महिला नेत्री, जानें क्या बोली प्रभावित जनता
लालकुआं। आपदा बिंदुखत्ता क्षेत्र में आई है और तमाम राजनीतिक दल के नेता मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने का काम कर रहे हैं ऐसे में कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी को भी आपदा की जानकारी मिली और उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने की सोची और उन्होंने बिंदुखत्ता में ही स्थित अपनी जमीन आपदा प्रभावित पीड़ितों को देने का ऐलान कर दिया। जहां एक ओर अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर राशन और हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपये तक की मदद उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं मगर संध्या डालाकोटी एक ऐसा नाम बनकर उभरी हैं जिन्होंने अपनी जमीन ही गरीबों के नाम कर दी। स्थानीय पीड़ित ग्रामीणों से जब बात की गई तो उन्होंने संध्या डालाकोटी को देवी का दर्जा तक दे डाला, पीड़ित महिलाओं ने रोते हुए अपनी व्यथा पत्रकारों के समक्ष रखी और कहा कि एक देवी के रूप में ही संध्या डालाकोटी उनके समक्ष पहुंची और उन्हें रहने के लिए अपनी जमीन दी। हालांकि इस दौरान पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल था मगर संध्या डालाकोटी का नाम लेकर किसी का मुंह नहीं तक रहा था पीड़ितों ने कहा कि संध्या डालाकोटी ने आपदा की इस घड़ी में उन्हें जमीन देकर जीवन का सबसे बड़ा उपहार दिया है क्योंकि आपदा कभी भी और किसी के साथ भी घट सकती है ऐसे में संध्या डालाकोटी देवी के रूप में उनके सामने आई और उन्हें अपनी जमीन देकर बहुत बड़ा जीवनदान प्रदान किया। इधर संध्या डालाकोटी ने कहा कि जननेता भले ही जनता के बीच पहुंच रहे हो मगर प्रभावितों को मदद दिलाने का काम सरकार को करना चाहिए था जिस पर अमल नहीं किया गया ऐसे में उन्होंने अपनी जमीन पीड़ितों को दी है और वह आपका प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं यदि भविष्य में कभी किसी के सामने कोई समस्या आती है तो वह एवं उनका परिवार सदैव आम जनमानस एवं पीड़ितों के साथ रहेगा।