उत्तराखंड
(बड़ी खबर) आपदा प्रभावित क्षेत्र बिंदुखत्ता पहुंचे मंत्री यतीश्वरानंद महाराज ने पीड़ितों के जख्मों पर लगाया मरहम, पढ़ें पूरी खबर
लालकुआं। आपदा प्रभावित क्षेत्र बिन्दुखत्ता में अब तक नेताओं के लगातार दौरे हो रहे थे मगर पीड़ितों की ठोस मदद नहीं हो पा रही थी ऐसे में धामी सरकार के मंत्री यतीश्वरानंद महाराज ने प्रभावित क्षेत्र में अपने तूफानी दौरे के तहत पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने का काम किया है उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपदा प्रभावितों को तत्काल राशन मुहैया कराया और सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल पीड़ितों के लिए घर बनाने के भी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व आई भीषण बाढ़ में बिंदुखत्ता क्षेत्र के किसानों की कई एकड़ भूमि एवं तीन मकान गौला नदी में समा गयी थी। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने बेघर हुए लोगों को विद्यालय में ठहराने की व्यवस्था की है मंत्री यतीश्वरानंद द्वारा अनाज राशन आदि देने एवं बेघर हुए लोगों को घर बनाने के आदेश के बाद पीड़ितों ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा मंत्री यतिस्वरानंद महाराज ने कहा कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी तत्काल गौला नदी में डायवर्जन बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी आपदा से लोगों को राहत मिल सके।