उत्तराखंड
(बड़ी खबर) अब लालकुआं विधानसभा निवासी इस कद्दावर भाजपा नेता ने लालकुआं सीट से ठोंकी दावेदारी, पढ़ें पूरी खबर
लालकुआं
रिपोर्ट- शैलेन्द्र कुमार सिंह
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी में लालकुआं सीट से स्थानीय विधानसभा के अलावा अन्य विधानसभा के कद्दावर नेता भी इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। इसी क्रम में 25 वर्षों से पार्टी को सेवा देते आ रहे वरिष्ठ भाजपा नेता भरत सिंह नेगी ने भी लालकुआं विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोंकी है। भरत सिंह नेगी की बात करें तो उन्होंने भारतीय जनता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित उत्तराखंड प्रदेश के सबसे बड़े नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में बतौर अध्यक्ष अपनी सेवाएं दे चुके हैं एवं मौजूदा समय में वह भारतीय जनता पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि वह 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं और एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में रहकर काम करते आ रहे हैं इसलिए वह भी स्थानीय विधानसभा के निवासी होने के नाते टिकट की दावेदारी कर रहे हैं हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि दावेदारी करना हर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का अधिकार है और टिकट देना हाईकमान के अधिकार क्षेत्र में आता है ऐसे में उनकी दावेदारी के अलावा भी पार्टी जिसे टिकट देगी वह भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा सीट पर निर्णायक भूमिका में रहने वाले बिंदुखत्ता के वह निवासी हैं और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी आलाकमान इस बार उन पर भरोसा जताएगी और यदि उन्हें टिकट रूपी आशीर्वाद मिला तो वह लालकुआं विधानसभा सीट को भाजपा के खाते में डालने का काम करेंगे।