उत्तराखंड
(बड़ी खबर) जनता कैबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पांडे ने उत्तराखंड दैवीय आपदा पर भाजपा एवं कांग्रेस की सरकारों को लिया आड़े हाथ, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी बेटी एवं जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना पांडे ने प्रदेश में आई दैवीय आपदा पर सरकार एवं सरकार के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है उन्होंने आपदा से हुए नुकसान के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने कार्यकाल के दौरान चहीते ठेकेदारों को विभिन्न जन सुविधा हेतु निर्माण कार्यों के ठेके देती है और उनसे मोटा कमीशन लिया जाता है कमीशन के बाद ठेकेदार घटिया गुणवत्ता युक्त पुल, तटबंध इत्यादि का निर्माण करते हैं और आपदा में इसका दंश आम जनमानस को झेलना पड़ता है।
उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग भी की है साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि उत्तराखंड में जनता कैबिनेट पार्टी की सरकार बनती है तो सबसे पहले मलिन बस्ती वालों को 100 गज जमीन दी जाएगी।