उत्तराखंड
बड़ी खबर। RPF लालकुआं को मिली बड़ी कामयाबी, रेलवे की संपत्ति के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, मामला दर्ज
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स लालकुआं की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है यहां मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने मोटाहल्दू स्थित एक कबाड़ी की दुकान से रेल संपत्ति के साथ दुकानदार साबित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे अधिनियम के सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की है।
आरपीएफ ने मुखबिर खास की सूचना पर मोटाहल्दू मे अख्तर कबाड़ी की दुकान पर रेल संपत्ति की खरीद फरोख्त होने की सूचना पर टीम के साथ उक्त दुकान पर पहुंचकर छापा मारा और मय रेल संपत्ति के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से रेलवे लाइन में लगने वाली 02 जोड़ा फिश प्लेट बरामद हुई है। पकड़े गए दोनो व्यक्ति रेलवे के सुनसान स्थानों से रेल सम्पत्ति की छुप छुपाकर कर चोरी कर कबाडियों को बेच दिया जाता है। आरपीएफ लालकुआं की टीम ने भूरा अली पुत्र नन्हे निवासी दोपहरिया गेट थाना पुलभट्टा किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष, सुमितपाल सागर पुत्र मेकूलाल निवासी 2 किलोमीटर वर्मा कॉलोनी लाल कुआं उम्र 22 वर्ष, अख्तर पुत्र बुंदा शाह निवासी उत्तर उजाला सनी बाजार थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 38 वर्ष(रिसीवर) को मौके से गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार करने वालों में आरपीएफ पोस्ट लालकुआं के इंस्पेक्टर तरूण वर्मा, ASI रणवीर सिंह, सिपाही गोपाल भंडारी, गोविंद, सुनील यादव, एएसआई फिरू सिंह राणा, Ct. सुमेर सिंह शामिल रहे।
आरोपितों के विरुद्ध मु0अ0सं0 04/24 अन्तर्गत धारा 3 रे.स. (अ.क.) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं मामले की जाँच Asi रणवीर सिंह द्वारा की जा रही है।