उत्तराखंड
(बड़ी खबर) नगर पंचायत लालकुआं में लग रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं मौजूदा समय में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा नगर वासियों से वसूले जा रहे यूजर चार्ज से संबंधित मामले में क्षेत्रवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं मानव सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि नगरवासी पहले से ही हाउस टैक्स देते आ रहे हैं ऐसे में यूजर चार्ज लिया जाना समझ से परे है पूर्व में उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर ज्ञापन भी दिया था मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं नगर क्षेत्र में रखें कूड़ेदान भी नगर पंचायत द्वारा हटा लिए गए जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलने का खतरा बढ़ गया हालांकि फिरोज खान द्वारा सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध दर्ज करने के बाद कई स्थानों पर विशेषकर नेशनल हाईवे पर कूड़ेदान रखे गए हैं मगर कई स्थानों से कूड़ेदान हटा लिए गए हैं जिससे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगने की अपार संभावना है ऐसे में क्षेत्र पड़ रही भीषण गर्मी में गंभीर बीमारियां भी पनपने का खतरा पैदा हो रहा है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत द्वारा एक सीवर टैंक कार्यरत था जोकि मैला ढोने का काम करता है मगर नगर पंचायत द्वारा फिजूलखर्ची करके दो टैंकर और खरीदे गए हैं जिसका कोई लाभ नहीं है नगर पंचायत द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा कि वह पूर्व में ज्ञापन भी दे चुके हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही। फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नगर पंचायत के कुछ कर्मी वार्ड नंबर 1 में यूजर चार्ज वसूलने पहुंचे मगर किसी ने भी यूजर चार्ज नहीं दिया कुछ लोगों ने यूजर चार्ज दिया मगर अधिकांश लोगों ने नगर पंचायत कर्मियों को बैरंग लौटा दिया उन्होंने यह भी कहा कि आखिर वसूली के लिए नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र एवं नगर पंचायत कर्मियों को काम पर लगाया जा रहा है ऐसे में यह भी समझ से परे है कि आखिर कोई ऑथराइज्ड पर्सन द्वारा वसूली क्यों नहीं की जा रही और इसका डाटा कंप्यूटर में रखा जा रहा है या नहीं और तो और मैनुअल तौर पर पर्ची काट कर वसूली की जा रही है ऐसे में भ्रष्टाचार हो रहा हो ऐसी संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। इसके अलावा फिरोज खान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रखे गए लोहे के कूड़ेदान नीलाम करके उनकी जगह पर छोटे स्टील के कूड़ेदान खरीदने की योजना नगर पंचायत द्वारा बनाई जा रही है जिसकी उन्हें गोपनीय सूचना मिली है ऐसे में उन्होंने बताया कि वह सूचना का अधिकार कानून का सहारा लेकर जल्द ही कई अन्य बड़े खुलासे भी करेंगे। बताते चलें कि नगर पंचायत लालकुआं में भ्रष्टाचार से जुड़े कई गंभीर मामलों के जल्द खुलासे की उम्मीद है। वही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर को कूड़ेदान मुक्त बनाना है इसके लिए इसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत रखे कूड़ेदान हटाया जा रहे हैं इसके अलावा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र कूड़ा गाड़ी लेकर नगर में दो बार घूम रहे हैं ताकि लोग कूड़ा गाड़ी में डालें यूजर चार्ज के मामले पर उन्होंने कहा की यह 2016 या 17 का शासनादेश है जिसमें ₹25 यूजर चार्ज लिया जाना तय हुआ था मगर लोगों का विरोध देखते हुए इसे रिवाइज करने की कार्यवाही कार्यालय स्तर से की जा चुकी है और अब ₹20 यूजर चार्ज लिया जाएगा।