उत्तराखंड
(बड़ी खबर) लालकुआं नगर पंचायत द्वारा ऐसे किया जा रहा सरकारी धन का दुरुपयोग, पढ़ें व समझें पूरा मामला, देखें वीडियो…..
लालकुआं
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
नगर पंचायत लालकुआं द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग की परतें RTI कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा लगातार खोली जा रही हैं। विदित रहे कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व में हो चुके काम का टेंडर निकालने की शिकायत, जांच की ओर अग्रसर है तो वहीं सतीश कुमार ने एक अन्य नए मामले का खुलासा किया है। नगर पंचायत लालकुआं द्वारा अप्रैल माह में एक समाचार पत्र में अल्पकालीन निविदा प्रकाशित की गई थी जिसमें सुभाष नगर वार्ड नंबर 5 में गुरुद्वारे वाली रोड में टाइल्स रोड एवं नाली का निर्माण कार्य होना था जिसकी आगणन धनराशि 8 लाख 43 हजार तय की गई थी।
मगर मौके पर जाकर देखा गया तो उक्त स्थान पर बाकायदा मजबूत सीसी रोड बनी हुई है एवं नाली निर्माण पूर्ण व सही है। ऐसे में साफ है कि सरकारी धन के दुरुपयोग के लिए किस प्रकार से नगर पंचायत आमादा है। यदि यहां टाइल्स रोड बनाई जानी है तो उससे पहले यहां बनी चकाचक और साफ-सुथरी व मजबूत सीसी रोड को तोड़ा जाएगा जिसके बाद ही नई टाइल्स रोड बिछाई जा सकेगी जैसा कि पूर्व में भी नगर पंचायत द्वारा ऐसा किया जा चुका है।
ऐसे में साफ जाहिर होता है कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए लगातार टेंडर निकाले जा रहे हैं। जबकि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा की बात करें तो उनके कार्यकाल में मंदिर से लेकर श्मशान घाट तक विद्युत व्यवस्था पहुंचाई गई, इसके अलावा नगर क्षेत्र के विभिन्न ने स्थानों पर पेयजल की भी उचित व्यवस्था की गई थी। राम बाबू मिश्रा द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए विकास कार्यों की बदौलत ही उन्हें क्षेत्र की जनता ने विकास पुरुष की उपाधि है। मगर मौजूदा समय में हालात ठीक इसके विपरीत दिखाई देते हैं। मजबूत सीसी रोड को तोड़कर टाइल्स रोड बनाना कहां का न्याय है। वीडियो में भी साफ तौर से देखा जा सकता है कि मौके पर ठीक-ठाक सीसी रोड बनी हुई है और नाली का निर्माण भी ठीक अवस्था में है मगर जनहित के तहत कार्य में आने वाले सरकारी धन का ऐसे ही दुरुपयोग किया जा रहा है। हालांकि उक्त प्रकरण में आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा शिकायती पत्र देकर निदेशालय स्तरीय जांच की मांग की गई है।