उत्तराखंड
(बड़ी खबर) वन विभाग डौली रेंज की टीम ने अवैध पातन में लिप्त पिकअप एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा, इतने लाख रुपए आंकी जा रही कीमत
लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत डौली रेंज लालकुआं की फॉरेस्ट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप संख्या UP 25 T 6861 को साल के 11 गिल्टों के साथ पकड़ा है जबकि दूसरी ओर खैर के गिल्टों की तस्करी में लिप्त बिना नम्बर के एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मामले की जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया के निर्देशन में लगातार अवैध पातन और अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में डौली रेंज लालकुआं की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज-किच्छा नेशनल हाईवे पर पिपलिया बैरियर के पास एक पिकअप को साल के 11 अवैध गिल्टों के अभिवहन करने पर वन कर्मियों द्वारा मौके से पकड़ा गया जिसे प्राथमिक रूप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया वहीं दूसरे मामले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बहुमूल्य खैर की लकड़ी के अवैध अभिवहन करने पर धौराडाम-नजीमाबाद मार्ग पर मछली झाले के पास से पकड़ा है।
वाहन को डौली रेंज लालकुआं परिसर में लाकर सीज कर दिया है जबकि टीम ने वाहन चालक पप्पू पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी-पक्की पुलिया, गुज्जर डेरा, बौरखत्ता, डौली रेंज लालकुआं को मौके से पकड़ कर अपनी अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जबकि मौके से फरार अन्य दो व्यक्ति इरफान पुत्र मोहम्मद युसूफ और सलीम पुत्र नूर आलम निवासी उपरोक्त को नामजद किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार द्वारा रात्रि को औचक निरीक्षण कर समस्त रेंज में गश्त की मॉनिटरिंग की जा रही है उन्होंने साफ किया है कि वन संपदा की चोरी एवं वन संपदा अभिवहन नियमावली का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पकड़े गए साल एवं खैर की कीमत 5 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है। कार्यवाही को अंजाम देने वाली टीम में मुख्य रूप से वन दरोगा दिनेश पंत, शिव सिंह डांगी, मैनेजर सिंह राणा, दिनेश तिवारी, वन आरक्षी चंद्रशेखर भट्ट, सामयिक कर्मी अर्जुन सिंह, मनोहर सिंह, हेमू एवं शाहिद बेग मौजूद रहे