उत्तराखंड
(बड़ी खबर) बिंदुखत्ता के इस विद्यालय की छात्रा ने जूडो प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त, पढ़ें पूरी खबर
देहरादून बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता मैं नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने जिले का नाम रोशन किया। नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते हुए प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया
नैनीताल डिस्ट्रिक्ट जूडो एसोसिएशन अकादमी चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजीव नगर, पश्चिमी घोड़ानाला, बिन्दुखत्ता, लालकुआं मैं प्रशिक्षण ले रहे इन खिलाड़ियों में अंडर-14 जूनियर बालिका वर्ग मैं भावना जोशी पुत्री भुवन जोशी 44 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही अर्चना चौहान ने 36 किलो भार वर्ग, मानसी रावत 48 किलो भार, भूमिका देवरारी ने 52 किलो भार मैं रजत पदक जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अंडर-17 जूनियर बालिका वर्ग वह 70 किलो भार मैं नेहा नेगी ने कांस्य पदक वह धनराशि जीत क्षेत्र वह जिले को सम्मान दिलाया। उसी के साथ नैनीताल जिला जुडो कोच दिनेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण देते हुए ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीl