उत्तराखंड
Big News Uttarakhand: प्रदेश में लड़खड़ा सकता है पर्यटन कारोबार, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है निरस्त, देखें डिटेल:-
हल्द्वानी। मौका थर्टी फर्स्ट व नए वर्ष के जश्न का हो और लोग सरोवर नगरी व जिम कार्बेट पार्क न आएं, ऐसा संभव नहीं है। इस खास मौके पर नैनीताल व रामनगर क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार हो जाता है। पर्यटक दोनों शहरों में जश्न मनाने के लिए आतुर रहते हैं।
पलों को यादगार बनाते हैं, लेकिन इस बार थर्टी फर्स्ट व नए साल पर कुमाऊं की आठ ट्रेनें निरस्त हो गई हैं। ऐसे में पर्यटक कारोबार के प्रभावित होने के पूरे आसार हैं, क्योंकि सैकड़ों पर्यटक ट्रेनों से ही रामनगर और काठगोदाम पहुंचते हैं।
तराई में भले अभी कोहरे ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। काठगोदाम से महानगरों को आने-जाने वाली गरीब रथ, बाघ एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति दिसंबर से लेकर फरवरी-मार्च तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त की गई है।
वहीं, रामनगर से मुरादाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग तिथि में फरवरी तक रद की गई है। टनकपुर व लालकुआं आने वाली भी कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों ने खुद माना है कि ट्रेनों से थर्टी फर्स्ट व नए साल पर सैकड़ों पर्यटक रामनगर व नैनीताल आते हैं।
इस बीच ट्रेनें रद होने से जहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ेगा, वहीं रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होगा। नैनीताल व कार्बेट से सटे रामनगर आने के लिए पर्यटकों ने आनलाइन बुकिंग तक करा दी हैं। ट्रेन नहीं चलने से उन्हें रुपये वापस लौटाए जाएंगे।
रेलवे प्रशासन ने अपने जारी आदेश के अनुसार, काठगोदाम से कानपुर जाने वाली कानपुर काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12 फेरों के लिए 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी, इसके अलावा ऋषिकेश जम्मूतवी 14605 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 13 फेरों के लिए दो दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त की गई है। वहीं, लालकुआं से अमृतसर तक जाने वाली 14615 लालकुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर से 13 फेरों के लिए दोनों तरफ से 23 फरवरी तक निरस्त की गई है।
बुधवार और शनिवार को चलने वाली 12228 दून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिसंबर से 26 फेरों के लिए 1 मार्च तक निरस्त की गई है. रेलवे के अनुसार 15059 आनंद विहार लालकुआं दो दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक 26 फेरों के लिए दोनों तरफ से निरस्त की गई है।
काठगोदाम हावड़ा के मध्य चलने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस दिसंबर में तेरह फेरों के लिए से हावड़ा से रविवार तथा काठगोदाम से मंगलवार के दिन 1 दिसंबर से 25 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी. साथ ही रेलवे ने 15036 काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार बृहस्पतिवार तथा शनिवार को तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरों के लिए निरस्त रहेगी. साथ ही 15 119 बनारस सिटी देहरादून सोमवार बृहस्पतिवार तथा शनिवार को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 38 फेरों के लिए 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
बढ़ते कोहरे को देखते हुए रामनगर मुरादाबाद 25036 और 25035 मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को चलने वाली यह ट्रेन भी 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक तथा 15074 टनकपुर सिंगरौली बुधवार को 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक तथा सिंगरौली से टनकपुर को आने वाली 15073 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक 13 फेरों के लिए मंगलवार को तथा 15076 टनकपुर शक्तिगढ़ मंगलवार और शनिवार को 25 फेरों के लिए 3 दिसंबर से 25 फरवरी तथा 15075 शक्तिगढ़ टनकपुर बुधवार और रविवार को 25 फेरों के लिए 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
नोट:- यात्रीगण रेल यात्रा को लेकर किसी भी असमंजस की स्थिति में रेलवे की सरकारी वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं
स्रोत im