उत्तराखंड
भाजपा नेता चौहान ने किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क” जनता का मिल रहा है अपार समर्थन”” बोले विधायक बना तो करूंगा यहां काम”””
मुकेश कुमार
लालकुआ विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा से विधायक पद के प्रबल दावेदार बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया इस दौरान राज्य में 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का संकल्प भी लिया गया।
यहा शानिवार को घर-घर जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा नेता पवन चौहान ने बताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा, अबकी बार 60 के पार के नारे के साथ चोरगलिया,गौलापार, गौजाजाली,हल्दूचौड़,घोड़ानाला क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया साथी लोगों को सरकार कि योजनाओं से उन्हें अवगत काराया।
उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर सत्ता की बागडोर संभालेगी मिशन फतह करने को भाजपाइयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लगातार जनहित के कार्य कर रही है। इसका लाभ उत्तराखंड की जनता को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी मुझे टिकट देकर लालकुआ विधानसभा से उम्मीदवार बनाती है तो में पार्टी पूर्णतया विश्वास दिलाता हूं कि लालकुआ विधानसभा की पुनः यह सीट भारी मतों से जीतकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे जिसका श्रेय मेरी पार्टी एवं क्षेत्र की जनता को जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनते ही गावों में सड़क व पेयजल के पुख्ता इतंजाम, स्थानीय युवाओं को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी “कन्या डिग्री कालेज कि स्थापना”बिन्दूखत्ता में मल्टी स्पेशलिस्ट होस्पिटल कि स्थापना, विधानसभा क्षेत्र के हर अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था ,लालकुआ शहर को मालिकाना हक व नगर पंचायत का विस्तारीकरण”के साथ साथ बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव कि लड़ाई के लिए में सकंल्पबद्ध रहूंगा।
उन्होंने कहा कि इस बार लालकुआ विधानसभा कि जनता ने उनके प्रति मन बना लिया है और इस बार में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान हमारी इन बातों पर गौर करें एंव टिकट देकर विधानसभा कि जनता पर विश्वास कायम करें।