उत्तराखंड
भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी का दावा “विधानसभा चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतकर दोबरा बनाएगी सरकार।
मुकेश कुमार
लालकुआ भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा कि जीत का दावा करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में भाजपा 60 सीटें जीतकर दोबरा सरकार बनाएगी।
यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस तरह से काग्रेंस में गुटबाजी चल रही है उसे साफ हो गया है कि जो खुद को एक नही कर सकता वह दुसरे परिवारों में जाकर क्या संपर्क करेंगे ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दल भाजपा के सामने कोई चनौती नही है उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कि हल्द्वानी में हुई तिरंगा यात्रा को फ्लोप बताते हुए कहा कि जो दिल्ली का विकास नहीं कर सकते वो उत्तराखंड का विकास किया करेंगे उन्होंने केजरीवाल की घोषणाओं को सिर्फ चुनावी घोषणा बताया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शासनकाल में जिस तरह से जन उपयोगी नीतियों को बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे धरातल पर उतारा जा रहा है उससे यह स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी।
उन्होंने ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधार विचार को लेकर चलने वाली पार्टी है भाजपा का सबसे बड़ा और मजबूत संगठन है संगठन बूथ स्तर कार्यकताओं के माध्यम से ही सरकार बनती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और आगामी 2022 में 60 से भी अधिक सीट लाकर उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाएगी।