उत्तराखंड
भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की समाधि पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित”बोले उनकी सहादत को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता।
लालकुआं अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी कि पुण्यतिथि पर आज भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने बिंदुखत्ता स्थित शहीद मोहननाथ गोस्वामी के आवास पहुंचकर उनकी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही शहीद की माताजी राधिका देवी तथा बड़े भाई शंभु नाथ गोस्वामी से शिष्टाचार भेंट कर उनका हालचाल जाना इस दौरान उन्होंने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी कि माता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
यहां बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर स्थित अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ के आवास पहुंचे भाजपा के बरिष्ठ नेता एंव पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने शहीद मोहननाथ गोस्वामी के बलिदान को याद करते हुए कहा शहीद मोहन नाथ गोस्वामी कि सहादत को कभी भी नही भुलाया जा सकता उन्होंने कहा कि शहीद गोस्वामी उस टीम का हिस्सा थे जिन्होने कश्मीर घाटी मे 11 दिनों मे लश्कर के 10 आतंकियो को ठिकाने लगाया था, अपने दो साथियो की जान बचाने के दौरान 02 सितंबर 2015 को शहीद हो गए थे जिन्हे मरणोपरांत सर्वोच्च बहादुरी पुरस्कार अशोक चक्र से नवाजा गया था। उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती जो व्यक्ति अपने देश के लिए शहीद होता है, वह देवतुल्य हो जाता है इस दौरान उन्होंने शहीद मोहन नाथ की समाधि पर शीश नमन करते हुए श्रद्धासुमन किए।इस मौके पर भाजपा नेता रमेश कुनियाल, पूर्व सैनिक इंदर तुलेड़ा, बृजेश जोशी ,विनोद श्रीवास्तव, कमल जोशी, शेखर संभल,खिलाफ सिंह रावत ,जमुना प्रसाद गुप्ता ,राकेश देवराड़ी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।