उत्तराखंड
बिंदुखत्ता के खैरानी में मूर्ति स्थापना के अवसर पर निकाली कलश यात्रा”भाजपा नेता पवन चौहान ने किया शुभारंभ।
मुकेश कुमार, लालकुआ निकटवर्ती बिन्दूखत्ता क्षेत्र के विकासपुरी खैरानी स्थित मां कालिका मंदिर में हनुमानजी मूर्ति की स्थापना की गई इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा विकासपुरी स्थित मां कालिका मंदिर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होती हुई मां कालिका मंदिर पर सम्पन्न हुई जहां मंदिर के पुजारी गोपाल राम देवता द्वारा विधिविधान से मूर्ति की स्थापना की गई यह आयोजन जय मां काली मंदिर कमेटी द्वारा कराया गया। कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे जो माता के भजनों का गायन करते हुए चल रहे थे।
इधर कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरिष्ठ भाजपा नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पलन चौहान ने दीप जलाकर एंव मंदिर में शीश नवाकर किया जिसके बाद कलश शोभायात्रा मंदिर से शुरू होते हुए क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर में संपन्न हुई शोभायात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश उठाने के साथ-साथ पूरे रास्ते में माता के गितों का संकीर्तन किया।
इधर दौरान भाजपा नेता पवन चौहान ने क्षेत्रवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मूर्ति स्थापना के अवसर पर यहां पहुंचे हैं
उन्होंने कहा श्री हनुमानजी के बिना माता जी के दर्शन अधूरे है तथा हनुमानजी के दर्शन से बिगड़े काम पुरे करते है उन्होंने कहा इसी के चलते यहां मां काली मंदिर में हनुमानजी कि मूर्ति स्थापना हो जो बहुत खुशी की बात है।इस मौके पर प्रकाश आर्य ,नंदन अर्या, हरीश आर्य जीना आर्य ,दीवान राम, अजय आर्य सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।