उत्तराखंड
बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने की पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात” कार्रवाई की मांग।
लालकुआ नगर सहित बिन्दूखत्ता के आसपास के इलाकों में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर बिन्दूखत्ता भाजपा मडंल अध्यक्ष दीपक जोशी ने गहरी चिता प्रकट की है उन्होंने आज पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह से मुलाकात कर नशे के बढ़ते चलन पर अंकुश लगाने को सख्त कारवाई कि मांग की।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह से कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारण खासकर युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है अगर समय रहते रोक नहीं लगी तो भविष्य में बड़ी समस्या खड़ी होगी जिससे पार पाना मुश्किल हो जाएगा नशे पर रोक लगाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों भी माग करते आ रहे है उन्होंने ने कहा कि पिछले कुछ समय से लालकुआ और बिन्दूखत्ता के इलाकों में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। नशे के बढ़ते चलन से युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है उन्होंने कहा कि बदलते दौर में भी बिन्दूखत्ता कि अपनी अलग पहचान है यहां के ज्यादातर युवा सैनिक है लेकिन क्षेत्र में नशे की तस्करी में संलिप्त कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से क्षेत्र की साफ-स्वच्छ छवि धूमिल हो रही है नशे के कारोबार से जुड़े असामाजिक तत्व युवाओं को बड़े आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं जिससे वह नशे के आदी बन रहे हैं क्षेत्र में चोरी-छुपे हो रही स्मैक, चरस और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी से कई परिवार बर्बाद हो गए नशे का अवैध कारोबार करने वाले असामाजिक तत्व गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे है जिसपर कारवाई होनी चाहिये इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह उन्हें सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता गिरीश जोशी भी मौजूद रहे।वही वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।