उत्तराखंड
भाजपा की नीतियों से जनता परेशान “2022 में होगा प्रदेश में परिवर्तन, बनेगी कांग्रेस की सरकार” संध्या डालाकोटी
लालकुआ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सूबे में सियासत का रंग चढ़ने लगा है प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस पूरी ताकत से हाथ-पांव मार रही है विधानसभा चुनाव की तैयारी पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व निगाह बनाए हुए है सूबे कि सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए काग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकालना शुरू कर दी जिसको लेकर काग्रेंसी उत्साहित हैं।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में काग्रेस कि बरिष्ठ महिला नेत्री संध्या डालाकोटी ने भाजपा सरकार को घेरते हुऐ कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के लोगों को बीजेपी सरकार की नाकामी बताने के लिए परिवर्तन यात्रा कि शुरुआत खटीमा से कि है कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से एक तरफ बीजेपी की खामियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।खटीमा से शुरू हुई परिवर्तन यात्रा कल लालकुआ पहुचेगी जिसका भव्य स्वागत किया जायेगा जिसमें प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के नेता मौजूद होगें।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है विकास कार्य ठप हैं,दलित अत्याचार, महिला महिलाएं उत्पीड़न घटनाएं आम हो गई है कानून व्यवस्था चौपाट है,सड़कें खस्ताहाल है,शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर सरकार फैल है उन्होंने कहा कि लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य चौपट है उन्होंने कहा कि बिन्दूखत्ता राजस्व गांव का मामला हो लालकुआ का मालिकाना हक हो ,आईएसबीटी का निर्माण कार्य हो, बंगाली कालोनी के रेलवे द्वारा उत्पीड़न हो,बेरोजगारी का मामला हो जो आज जस के तस बने हुए हैं
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक सिर्फ शौचालय और सीएससी सेंटर को खोलकर अपनी नाकामी छुपाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों से पूरी तरह परेशान है उन्होंने कहा कि प्रदेश कि जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है तथा युवाओं व महिलाओं के बल पर आगमी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर कांग्रेस सरकार बनाएगी।