उत्तराखंड
हल्दूचौड़ में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, इन्होंने मारी बाजी
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान की विज्ञान प्रदर्शनी में प्रियांशु, तोहीद, सुमित रहे विजेता
क्विज के जूनियर वर्ग में दोलिया और सीनियर में फूलचौर के बच्चों ने मारी बाजी
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चिंतन को बढावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत नैनीताल जिले के हल्द्वानी विकास खण्ड हेतु अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों की सक्रिय प्रतिभागिता देखकर उन्होंने सभी मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करना भी अपने आप में एक बड़ी उपलब्धी है।
कार्यक्रम के आयोजन में जिला विज्ञान समन्वयक डॉo दिनेश जोशी के नेतृत्व में ब्लॉक समन्वयक पी एस बिष्ट, रमसा के पूर्व जिला समन्वयक पी सी तिवारी, इंसपायर अवार्ड जिला समन्वयक डॉo हिमांशु पांडे सहित क्विज मास्टर्स के रूप मे पुरुषोत्तम बिष्ट, डॉo जगत प्रकाश मुरारी, महिपाल सिंह तथा प्रदर्शनी के निर्णायक के रूप में मदन गिरी गोस्वामी, कुसुम लता चमयाल, मीनाक्षी जोशी आदि द्वारा योगदान दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में 18 विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षकों सहित अभिलेख में डॉo शचीन्द्र पाठक, धीरज पाठक, वरिष्ठ शिक्षक वी एस रोतेला आदि द्वारा योगदान दिया है रहा।
जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में 18 विद्यालयों के 64 बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया, जबकि जूनियर वर्ग की क्विज में 14 विद्यालयों के 42 बच्चों ने तथा माध्यमिक वर्ग की क्विज में 18 विद्यालयों के 54 सहित 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में रा बा ई का दोलिया की टीम ने प्रथम, एवं द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से अटल उत्कृष्ट रा ई का हल्दूचौड़ तथा राoकन्या ऊoमाoवीo जवाहर ज्योति की टीम ने प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान पर अoउoराoईoकाo फूलचौर की टीम रही।
सीनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट रा ई का फूलचौड़ ने प्रथम, महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज ने द्वितीय तथा राजकीय इण्टर कॉलेज मोतीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में राo ईo काo मोती नगर के प्रियांशु बिष्ट ने प्रथम, बनभूलपूरा के मोह तोहीद ने द्वितीय तथा छरायल सुयाल के सुमित करायत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया