उत्तराखंड
(ब्रेकिंग) साइबर सेल ने 20 लाख, 30 हजार की कीमत के कुल 166 मोबाईल किए बरामद
प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन खोने/चोरी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये इन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु साईबर सैल मोबाइल ऐप को आदेशित किया गया था। साईबर सैल मोबाइल ऐप नैनीताल को देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था/यातायात नैनीताल व डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक, नगर हल्द्वानी के निर्देशन एवं शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल (मोबाइल ऐप) के नेतृत्व में कानि0 आनन्द बल्लभ जोशी व कानि0 प्रकाश सिंह बिष्ट के द्वारा शिकायत कर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अपै्रल 2021 से माह जुलाई 2021 तक के कुल गुमशदा 682 प्रार्थना पत्रों के मोबाइलों के आई0एम0ई0आई0 को एस0ओ0जी0 द्वारा सर्विलांस में लगाया गया जिसमें से आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया जिस आधार पर साईबर सैल मोबाइल ऐप टीम में नियुक्त उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद से कुल 166 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन को जिनकी कीमत लगभग 20,30,000/-के मोबाइल फोन को रिकवर किया गया।
रिकवर मोबाईलों का विवरण:-
क्र0सं0 मोबाइल कम्पनी मोबाइलों की संख्या मोबाइलों की लगभग कीमत
1- सैमसंग – 15- 225,000/-
2- वीवो – 19 – 266,000/-
3- रेडमी – 20- 240,000/-
4- एमआई- 11- 110,000/-
5- ओप्पो – 20- 206,000/-
6- वन प्लस – 04- 150,000/-
7- रियलमी – 19 – 228,000/-
8- नोकिया -01- 8,000/-
9- टेक्नो – 02 – 16,000/-
10- ओनर- 02- 15,000/-
11- पोको 02 25,000/-
12- इन्फीनिकस – 02- 16,000/-
13- माईक्रोमैक्स -01- 5,000/-
14- जीवनी- 01- 5,000/-
15- मोबाईल स्टार – 01- 5,000/-
16‘- लीनोवा – 01 5,000/-
17- अन्य – 45- 405,000/-
कुल बरामद फोन 166- कीमत लगभग 20,30,000/-