उत्तराखंड
ब्रेकिंग न्यूज। RPF लालकुआं को मिली बड़ी कामयाबी, रेल संपत्ति चोरी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
रे.सु.बल लालकुआं द्वारा रेल संपति की चोरी करने वाले दो अभियुक्त की गिरफ्तार
मुकदमा अपराध संख्या- 01/25 U/S 3 RP(UP)ACT S/V अज्ञात दिनांक 03.01.25 को रेसुबल पोस्ट लालकुआं पर पंजीकृत किया गया था।उक्त मामले में आज दिनांक 08/01/25 को चोरित माल रेल सम्पति (02 जोगल प्लेट)के साथ 02 अभियुक्तों को किच्छा से गिरफ्तार किया गया ।
अपराध का तरीका
सुनसान पड़े रेलवे ट्रैक से रेल संपत्ति की चोरी करना
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.फारूक उर्फ मारूफ पुत्र शरीफ अहमद वार्ड न 19 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र लगभग 22 वर्ष.
2.मोहम्मद जाकिर पुत्र तकरुद्दीन निवासी वार्ड 6 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र करीब 50 वर्ष
Team के सदस्य
- श्री तरुण वर्मा, निरीक्षक रेसुब पोस्ट लालकुआं
2.श्री नारायण सिंह उप निरीक्षक रेसुबल पोस्ट लालकुआं - HC दिनेश चंद
4.का. दुर्गेश कुमार - का. धर्मेंद्र