उत्तराखंड
लालकुआं (बड़ी खबर) रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 में सार्वजनिक गली पर हो रहे अतिक्रमण का जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लिया संज्ञान, कही ये बात…..
लालकुआं (नैनीताल)
रेलवे बाजार वार्ड नंबर 6 में सार्वजनिक गली के ऊपर एक व्यक्ति द्वारा पूर्ण रूप से लेंटर डालकर गली को अंधकारमय करने के मामले में स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से लिखित रूप में लेंटर ना डाले जाने की गुहार लगाई है। वहीं पूरे मामले में जब नायब तहसीलदार राजीव वर्मा से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार से सार्वजनिक गली के ऊपर लेंटर डालकर गली को अंधकारमय करना नियम विरुद्ध है और ऐसा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देश पर नगर पंचायत की टीम ने मौका मुआयना किया और उन्होंने चेयरमैन से भी वार्ता हुई तो चेयरमैन ने कहा कि है आपसी रंजिश का मामला है और कोई काम गलत नहीं हो रहा है।
इस दौरान उनकी एक कर्मचारी से भी वार्ता हुई जिसने बताया कि पूर्व में इस कार्य को रुकवा दिया गया था क्योंकि कार्य नियम विरुद्ध हो रहा था। ऐसे में चेयरमैन साहब भी किसी गलत कार्य को नहीं कर सकते क्योंकि नियम कानून सबके लिए बराबर हैं। पीड़ित स्थानीय लोगों को उन्होंने नगर पंचायत में लिखित शिकायत देने और मामले की जानकारी उप जिलाधिकारी को को देने की बात कही है।
वही पीड़ित स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के नाम एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है। इधर मामले की जानकारी के लिए अधिशासी अधिकारी को फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। वही जब पूरे मामले पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से दूरभाष पर वार्ता हुई तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही है।