उत्तराखंड
हल्दूचौड़ निवासी व्यवसायी व समाजसेवी शुभम अंडोला को पत्रकारों के अधिवेशन में किया गया सम्मानित……
हल्दूचौड़ निवासी व्यवसायी व समाजसेवी शुभम अंडोला को पत्रकारों के अधिवेशन में किया गया सम्मानित
लालकुआं/हल्द्वानी
रिपोर्ट:- शैलेन्द्र कुमार सिंह
हल्दूचौड़ निवासी व्यवसायी एवं जमीनी स्तर के वास्तविक समाजसेवी शुभम अंडोला को हल्द्वानी स्थित एक निजी बैंकट हॉल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट और हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट सहित वरिष्ठ पत्रकार और तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि समाजसेवी शुभम अंडोला और उनका परिवार समय-समय पर समाज के गरीब, असहाय और पीड़ित लोगों को आर्थिक रूप से मदद देने का काम करता है।
इसके अलावा उत्तराखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन करने वालों को भी उनके और उनके परिवार द्वारा सम्मानित किया जाता है अल्मोड़ा के चमन वर्मा इसका जीता जागता उदाहरण हैं जिन्हें अंडोला परिवार सवार 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद देकर सम्मानित किया गया था।
इसके अलावा कोरोना काल के वर्ष 2020 में आई मानसून आपदा के समय बिंदुखत्ता निवासी एक पीड़ित परिवार को भी 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद की थी।
हल्दूचौड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में कोई भी धार्मिक कार्य या सामाजिक सरोकारों से जुड़े मामलों पर उनकी तरफ से सक्रिय भागीदारी भी निभाई जाती है और स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे पीड़ित लोगों को भी समय-समय पर आर्थिक मदद देने का काम किया जाता है।
इतना ही नहीं अंडोला परिवार के द्वारा मरीज को आर्थिक मदद देने से प्रभावित होकर अन्य लोग भी मदद करने का काम करते हैं। उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में इसी सक्रिय कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए उन्हें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं समाजसेवी शुभम अंडोला ने यूनियन के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि वह खुद जमीनी स्तर से उठकर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं इसलिए वह सभी वर्गों के पीड़ितों की स्थिति को भली-भांति समझते हैं इसलिए लोगों की मदद करने का काम वह निस्वार्थ भाव से करते हैं जिसे वह और उनका परिवार भविष्य में भी जारी रखेगा।
इस दौरान यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार जनों सहित लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार दिनेश आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल सुमित्रा प्रसाद आदि मौजूद रहे।

