उत्तराखंड
सावधान। लालकुआं पुलिस कर रही ये काम, वीडियो आया सामने
सावधान। लालकुआं पुलिस कर रही ये काम, देखें अपडेट
लालकुआं। लालकुआं पुलिस ने बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चला रखा है, दिन हो या रात लगातार दोपहिया, चार पहिया वाहनों से लेकर भारी वाहनों की चेकिंग की जा रही है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही से लेकर वाहन सीज करने की कार्रवाई भी अमल में लायी जा रही है। अगर आप भी अपने किसी भी वाहन को लेकर सफर कर रहे हैं तो वाहन के सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखें साथ ही यातायात नियमों का पालन करें अन्यथा आपको भी भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है या फिर वाहन सीज होने की नौबत भी आ सकती है।
बिंदुखत्ता पुलिस चौकी से लेकर हल्दूचौड़ चौकी और लालकुआं कोतवाली मुख्य चौराहे से लेकर वीआईपी गेट के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस ने अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तमाम लोगों के चालान किए हैं साथ ही वाहन सीज करने की कार्रवाई भी की गई है। इधर SSI हरेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि यह अभियान निरंतर जारी है इसलिए लोग सावधानी बरते हैं साथ ही वाहन चलाते समय अपने सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक की गई चालानी कार्रवाई में लाखों रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है और जिन वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाए गए उनके विरुद्ध भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है जो भविष्य में भी जारी रहेगी।